
थोड़ा सा हँस देंगे हम,
और थोड़ा सा शरमाएंगे,
फिर 'सेल्फी' वाले पिक पे जब,
अपने हन्ड्रेड लाइक्स आयेंगे ,
फिर हम भी डॉक्टर इंजिनियर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
अपने को लोग 'वॉव' कहेँगे,
शोहरत ऐसी पायेंगे ,
अपना स्टेटस चेंज हुआ जो,
FB पे छा जायेंगे,
हम भी फिर कन्फ्यूज़्ड लवर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
घर में चाहे मारा-मारी,
किसी से बात नहीं कर पायेंगे ,
पर लिखेंगे FB पे हम ,
सहानुभूति फिर पायेंगे,
हम भी फिर बीवी शौहर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
ऑफीस का हो काम भले ना,
बॉस से डंडे खायेंगे ,
जब अपनी नहीं सुने फिर कोई,
गम के आँसूं पी जायेंगे,
पर टाइम मिले जैसे फिर हमको,
FB पे बॉस बजायेंगे ,
फिर हम भी फ्रस्टरेटेड एम्पलोयी से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
राजनीति का पता नहीं कुछ ,
पर अपनी टांग अड़ायेंगे,
AC रूम में बैठे बैठे ,
FB पे आलोचक बन जायेंगे,
मोदी राहुल AK की फिर,
जम के खूब लगायेंगे ,
फिर हम भी सिंपल वोटर से ,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
फिर 'सेल्फी' वाले पिक पे जब,
अपने हन्ड्रेड लाइक्स आयेंगे ,
फिर हम भी डॉक्टर इंजिनियर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
और थोड़ा सा शरमाएंगे,
फिर 'सेल्फी' वाले पिक पे जब,
अपने हन्ड्रेड लाइक्स आयेंगे ,
फिर हम भी डॉक्टर इंजिनियर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
अपने को लोग 'वॉव' कहेँगे,
शोहरत ऐसी पायेंगे ,
अपना स्टेटस चेंज हुआ जो,
FB पे छा जायेंगे,
हम भी फिर कन्फ्यूज़्ड लवर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
घर में चाहे मारा-मारी,
किसी से बात नहीं कर पायेंगे ,
पर लिखेंगे FB पे हम ,
सहानुभूति फिर पायेंगे,
हम भी फिर बीवी शौहर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
ऑफीस का हो काम भले ना,
बॉस से डंडे खायेंगे ,
जब अपनी नहीं सुने फिर कोई,
गम के आँसूं पी जायेंगे,
पर टाइम मिले जैसे फिर हमको,
FB पे बॉस बजायेंगे ,
फिर हम भी फ्रस्टरेटेड एम्पलोयी से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
राजनीति का पता नहीं कुछ ,
पर अपनी टांग अड़ायेंगे,
AC रूम में बैठे बैठे ,
FB पे आलोचक बन जायेंगे,
मोदी राहुल AK की फिर,
जम के खूब लगायेंगे ,
फिर हम भी सिंपल वोटर से ,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
फिर 'सेल्फी' वाले पिक पे जब,
अपने हन्ड्रेड लाइक्स आयेंगे ,
फिर हम भी डॉक्टर इंजिनियर से,
सेलेब्रिटी बन जायेंगे ...
1 comment:
Nice..
Post a Comment