Friday, July 29, 2016

तुम तब भी रहना चट्टान अडिग ...


जब लोग यहाँ धिक्कारेंगे,
अंतर्मन को मारेंगे,
सच्चाई नहीं स्वीकारेंगे ;
तुम तब भी रहना चट्टान अडिग …
वो अंत में खुद से हारेंगे ...

चहुँ ओर दिया बुझ जाएगा,
बोझ से मन झुक जाएगा ...
हर दिशा समय रुक जाएगा ;
तुम तब भी रहना चट्टान अडिग …
चक्की में घुन पिस जाएगा ...
फिर वक़्त बदल के आएगा ...

वो अश्रु का मोल न समझेंगे,
कुछ प्यार के बोल न समझेंगे ,
मन में फिर शंका जागेगी ,
मन हर क्षण लंका भागेगी ...
दस रुपी रावण उठ जाएगा ;
तुम तब भी रहना चट्टान अडिग ...
फिर राम-राज्य छा जाएगा ...

फिर विष का सेवन करना होगा ,
अँधेरे से डरना होगा ,
फिर पैदा होगा कंस यहाँ ...
फैलेगा विध्वंस यहाँ ;
तुम तब भी रहना चट्टान अडिग ...
फिर जागेगा नर-सिंह अंश यहाँ ...

मन में क्रोध तो जागेगा ,
शैतान रगों में भागेगा ,
जब द्वेष भी हावी हो तुमपे ;
तुम तब भी रहना चट्टान अडिग ...
जब परिवेश प्रभावी हो तुमपे ...

जब दुर्योधन आग लगाएगा ,
जब कर्ण धर्म जल जाएगा ,
जब पहला निर्णय छल से होगा ;
तुम तब भी रहना चट्टान अडिग ....
क्योंकि अंतिम निर्णय बल से होगा ...
फिर न्याय यहाँ कल से होगा ....
फिर न्याय यहाँ कल से होगा ..

फेसबुक देशभक्ति ...


आधे राजनीतिज्ञ सत्ता के नशे में झूमते हैं ,
और बाँकी आधे फेसबुक पे घूमते हैं ...
नीतियाँ चाहे भारतवर्ष की हो अमरीका की,
नुक्ताचीनी करने का न कोई मौका चूकते हैं ...
अपनी सारी अंग्रेजी फेसबुक पे ही थूकते हैं ...

जितने देशभक्त आज़ादी की लड़ाई को पैदा नहीं हुए ,
उस से ज्यादा तो फेसबुक के आने पे पैदा हो चुके हैं ...
उन्हें लगता है की वो देश के सभी उलझनों को सही कर चुके हैं,
जबकि अपनी विशेष टिप्पणियों से वो सबके दिमाग का दही कर चुके हैं...
कुछ को लगता है की भगवान् या रब बन चुके हैं ...
और बाकियों को लगता है की वो अरनब बन चुके हैं ...

फेसबुक देशभक्त अपनी खोखली दलीलों से भक्तों की मरहम-पटट्टी कर रहा है ...
और उसे प्रतीत होता है की इन्ही दलीलों की वजह से देश तरक्की कर रहा है...
देशभक्तों को छोड़ दो तो बचे ही कौन ,
आशिक , बीमार , उल्लू और लाचार ...
इनसे देश को तो रत्ती भर भी खतरा नहीं है ,
क्यूंकि इनमें फेसबुक देशभक्ति का एक भी कतरा नहीं है ...
क्यूंकि इनमें फेसबुक देशभक्ति का एक भी कतरा नहीं है ...

स्याह-छींट बन गयी गवाही ...


फिर सोचा एक पतंग बनाएं ,
उसपे चढ़ कर चाँद को जाएँ ,
पीछे से हम घर कर लेंगे ,
चाँद को झोले में भर लेंगे...

हमने तिकड़म खूब भिड़ाया,
पर चाँद हमारे पकड़ न आया ...
अब जब चाँद हमारे पकड़ न आया ,
हमने कोरे कागज़ कलम चलाया ,
श्वेत रंग से सने थे पन्ने ,
पर श्वेत पन्नों में नज़र न आया ...

फिर हमने मलिन लेखपत्र सा खोला,
बड़े ध्यान से उसे टटोला ...
फिर हमने फेंकी काली स्याही,
बिन बात के फैली हर तरफ तबाही ...
श्वेतपत्र भी मलिन हुआ फिर ,
स्याह-छींट बन गयी गवाही ...

पूरी ज़िन्दगी हम तमाम कर गए...


दस प्रतिशत ज़िन्दगी लिंक्ड-इन
दस प्रतिशत फेसबुक ,
और तीस प्रतिशत व्हाट्सप्प के नाम कर गए,
और बाँकी बची ज़िन्दगी मोबाइल के पैगाम कर गए,
और इस तरह पूरी ज़िन्दगी हम तमाम कर गए ...

मिस्टर एक्स को दस प्रतिशत...
मिस्टर वाई को भी दस प्रतिशत ...
पर मिस जेड को तीस प्रतिशत बदनाम कर गए ...
और आधी बदनामी अपने नाम कर गए ...
और इस तरह पूरी ज़िन्दगी हम तमाम कर गए ...

दस प्रतिशत रक्त का हल्का बहाव
दस प्रतिशत पदोन्नति का तनाव ,
और तीस प्रतिशत रिश्तों का घाव ...
और बाँकी आधी ज़िन्दगी गधों की तरह काम कर गए ...
अपनी समझ दो कौड़ियों के दाम कर गए ...
और इस तरह पूरी ज़िन्दगी हम तमाम कर गए ...
और इस तरह पूरी ज़िन्दगी हम तमाम कर गए ...